उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते सैकड़ों सड़के पर आवाजाही ठप हो गई है। देहरादून के टपकेश्वर में तमसा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। Uttarakhand Weather Forecast लगातार हो रही बारिश से देहरादून में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। भारी बारिश के बाद सुसवा नदी उफान पर है। आसपास के कई इलाकों में जल भराव से परेशानी बढ़ी हुई है। कई इलाकों में हुआ जलभराव और नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से मैदानों तक बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर तीव्र वर्षा की संभावना है। पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं भारी वर्षा का दौर जारी है। अभी फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून समेत तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने चमोली जिले के लिए अगले 4 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट दिया है, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। ऊंचाई वाले सभी ट्रैकिंग रूटों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है, जबकि भूस्खलन और चट्टान खिसकने के खतरे को देखते हुए पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका बनी हुई है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ों पर अगर यात्रा करने का प्लान है तो फिलहाल कैंसल कर दें, जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले। पीपलकोटी के भनेर पानी में बदरीनाथ हाईवे सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सुचारू हो गया है। हाईवे रविवार को शाम पांच बजे अवरुद्ध हो गया था। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। हाइवे खुलने पर दोनों ओर फंसे करीब 1000 लोगों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया है।