दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर दिसंबर से गाड़ियों को आने जाने की हरी झंडी मिलने जा रही है। जिसको पीएम नरेंद्र मोदी शुभारंभ कर सकते हैं। Delhi Dehradun Expressway Latest Update इस बीच दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को तैयार करने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच पुराने रास्ते को लेकर भी लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुराने रास्ते से भी दिल्ली देहरादून आना जाना रहेगा। इसको लेकर फिलहाल निर्णय ले लिया गया है कि कुछ समय तक ये रास्ता भी खुला रहेगा। बाद में इस रास्ते को जंगल के हिस्से में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बाइक समेत टू व्हीलर को भी आने जाने के लिए रोका नहीं जा सकेगा। साफ है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बसें, कार, टू व्हीलर समेत सभी तरह की गाड़ियों को फर्राटा मारते हुए देखा जा सकेगा।
फिलहाल दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर ट्रायल सफल बताया जा रहा है। लोगों में इस सफर को लेकर काफी रोमांच नजर आ रहा है। हर कोई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरने को तैयार नजर आ रहा है। बता दें कि इस दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून महज ढाई से तीन घंटे में सफर तय होगा। बिहारीगढ़ से देहरादून तक लगने वाला एक घंटे का समय अब सिर्फ 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। साथ ही जाम से भी मुक्ति मिलने जा रही है। 2020 में केंद्र सरकार ने दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी। जनवरी 2021 से इस पर काम शुरू हो गया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 13 हजार करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से उत्तराखंड के आशारोड़ी तक बनाया गया है। जिसके बाद दिल्ली से देहरादून मात्र ढ़ाई घंटे में पहुंचा जा सकता है।