Haridwar Panchayat Elections: BJP ने घोषित किये ब्लॉक प्रमुख पद के 5 प्रत्याशी, विधायक ममता राकेश की बेटी को बड़ा झटका

Share

उत्तराखंड में हुए हरिद्वार पंचायत चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पद के 5 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी द्वारा प्रत्याशी घोषित किये गए है। बीजेपी ने खानपुर से नितीश कुमार, नारसन से कोमल देवी, भगवानपुर से करूणा कर्णवाल, लक्सर से डॉ हर्ष कुमार दौलत और बहादराबाद से आशा नेगी को प्रत्याशी बनाया है।

सबसे चौकाने वाला फैसला भगवानपुर को लेकर हुआ जहां से हाल में बीजेपी ज्वाइन करने वाली कांग्रेस विधायक ममता राकेश की बेटी आयुषी राकेश को प्रत्याशी बनाने की प्रबल संभावना थी। लेकिन ममता राकेश की बेटी को प्रत्याशी बनाने की बजाय विधानसभा में टिकट काट दिए जाने का इनाम पार्टी ने पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की बेटी करुणा कर्णवाल को प्रत्याशी बनाकर दे दिया है।

जाहिर है बीजेपी ने यह फैसला लेकर ममता राकेश और उनकी बेटी के साथ बड़ा ‘खेला’ कर दिया है। आखिर बीजेपी के इस फैसले ने उनके बेटा बेटी के लिए घर के रहे न घाट के वाली स्थिति बना डाली है और अब वापस बीजेपी छोड़कर भागना भी आसान नहीं होगा। वैसे कुछ कांग्रेसी नेताओं ने दावा किया कि ममता राकेश ने एक दांव चला है आगे हमारे पक्ष में राजनीतिक माहौल बनेगा तो झट पालाबादल कर लौट आएंगे ममता राकेश के बेटा बेटी।