BJP ने की हरिद्वार जिला पंचायत प्रत्याशी की घोषणा, इन पर खेला दांव

Spread the love

Haridwar Zilla Panchayat: बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, अन्य दलों के विजयी सदस्यों को अपने पाले में लाकर और निर्दलीयों की मदद से बीजेपी पहली बार बोर्ड बनाने जा रही है। ऐसे में अब बीजेपी ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। राजेन्द्र सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है।

राजेंद्र सिंह वार्ड 19 मानकपुर आदमपुर सीट से भाजपा के समर्थित अधिकृत प्रत्याशी रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर राजेन्द्र सिंह पुत्र राम पाल सिंह को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।