उत्तराखंड में बढ़ी सियासी हलचल…विधायक तिलक बेहड़ के करीब आई बीजेपी, ‘बहकने’ पर बढ़े कांग्रेस के ‘हाथ’

Share

Uttarakhand Poltics News: उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ को लेकर इन दिनों उत्तराखंड की सियासत का बाजार गर्म है। चर्चाएं तो यहां तक है कि बीजेपी तिलक राज बेहड़ को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है। बीते दिनों जहां धामी सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने तिलक राज बेहड़ से उनके घर जाकर मुलाकात की थी तो वहीं गुरुवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी तिलक राज बेहड़ के घर पहुंचे थे। बीजेपी के दो बड़े नेताओं की तिलक राज बेहड़ से मुलाकात करने के बाद इस चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया। वहीं, बीती देर शाम कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत भी तिलक राज बेहड़ से मिलने पहुंचे, दोनों के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई।

इस दौरान उनके आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। इसके बाद प्रेसवार्ता में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। बेहड़ शेर-ए-तराई हैं। ऐसी चर्चाएं केवल चर्चाएं ही हैं। गौर हो कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा। जबकि, बीजेपी से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उनसे मुलाकात कर चुके थे। इन मुलाकातों के राजनीति गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे थे। अजय भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेहड का हमेशा पार्टी में स्वागत है। हालांकि ये भविष्य की बात है। इस समय वह सिर्फ उनका हाल जानने आए थे। इसके दूसरे अर्थ न निकाल जाएं।