भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और टिकटोक स्टार सोनाली फोगाट का मंगलवार 23 अगस्त को गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 41 साल की थी। आपको बता दें कि फोगट ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं।
भाजपा नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है। उनकी एक बेटी है। वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है। मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी।