BJP नेता ने सत्ता के नशे में चलाई गोली | Haldwani | Uttarakhand News | Tension In Haldwani

Spread the love

जी हां दोस्तो नशा कोई भी हो होता खतरनाक ही है और अगर नशा सत्ता को तो फिर कहने ही क्या कैसे सत्ता के नशें में चूर बीजेपी पार्षद ने कर दिया कांड, जिससे थम गई सांसे। कैसे जिस नेता को दो तीन महिने पहले बीजेपी विधायक बचाने के लिए बैठे थे धऱने पर अब उसी फंसा दिया, क्या मामला बताउंगा आपको पूरी खबर। दोस्तो कानून व्यवस्था पर पहले से कई सवाल अपने उत्तराखंड में उठ रहे हैं, लेकिन अब जब देवभूमि में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, तो उसने तो सत्ता सीन बीजेपी को ही घेर लिया सत्ता के नशे में चूर बीजेपी पार्षद ने गोली चला दी, जिससे वहां मौजूद लोग दहल गए। एक जिंदगी हमेशा हमेशा के लिए चली गई। यह कोई आम घटना नहीं, बल्कि समाज में चिंता और भय पैदा करने वाला भयावह कांड है और ये कांड को अंजाम दिया हल्दावानी नगर निगम पार्षद ने। दोस्तो जैसा उत्तराखंड में बीजेपी पहले से ही काफी विवादों में घिरी हुई है वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता खुद की ही छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है , जहां पर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष पार्षद ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। दोस्तो खबर के मुताबिक नैनीताल जिले के हल्द्वानी के जगफार्म के निवासी 25 वर्षीय नितिन लोहनी की बीते रविवार की देर रात 12:30 बजे गोली मारकर हत्या की गई। बताते चले यह घटना हल्द्वानी रामपुर रोड पर ओमर होटल के पीछे की है जहाँ पर नितिन अमित के घर के बाहर पर थे। तभी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने उन्हें गोली मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

पुलिस प्रशासन द्वारा अमित बिष्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां आपको बता दूं कि अमित बिष्ट अक्सर लोगों से मारपीट करता था जो पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। नितिन की हत्या का कारण कुछ दिन पूर्व हुई लड़ाई बताया जा रहा है। इधर द्सोत इस पूरे मामले में पुलिस जांच की बात कर रही है, लेकिन सवाल तो सत्ता सीन दल से उसके नेता जुड़ा हुआ है। कैसे जिस पार्षद ने आज इस हत्याकांड को अंजाम दिया है उसे बचाने के लिए बीजेपी के विधायक बचाने के लिए धरने पर तक बैठ गए थे। दोस्तो अब इस पूरे हत्यकांड को लेकर कई तरह से सवालों का शोर है, तो वहीं दूसरी ओर एक और तस्वीर आपको देखनी चाहिए।जी हां दोस्तो ये वीडियो सिंतंबर महिने का है जब कालाढूँगी विधायक बंशीधर भगत हल्द्वानी नगर निगम पार्षद अमित बिष्ट को छुड़ाने के लिए थाने में धरने पर बैठ थे और पुलिस को बेइज्जत किया कि इसे पहचान लो, ये बीजेपी का कार्यकर्ता है, हाथ मत लगाना और दोस्तो आज उसी पार्षद अमित बिष्ट ने हल्द्वानी में एक युवक को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया। दोस्तों, लोग कह रहे हैं कि देवभूमि का यह कांड सिर्फ़ एक घटना नहीं, बल्कि सत्ता के नशे का डरावना सच है। अब दोस्तो जिस BJP पार्षद को बचाने के लिए पहले MLA ने थाने में धरना दिया, वही पार्षद अब गोली चला कर माहौल दहला गया।