हरिद्वार में बीजेपी नेता की दबंगई, पिता-पुत्र ने युवक को जमकर पीटा, ये है पूरा मामला

Share

हरिद्वार में प्रतिबंधित क्षेत्र में दुकान में अंडा बेचने पर एक युवक के मना करने से नाराज भाजपा नेता की दबंगई भारी पड़ गई। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाराज भाजपा नेता और उसके पुत्र ने 27 वर्षीय युवक की जमकर लाठी और पेचक से पिटाई कर दी। पुलिस के पास मामले पहुंचे पर भाजपा नेता दिनेश कालरा और उसके बेटे देवांश के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 हत्या का प्रयास और 504 शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान के तहत केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अक्षय त्रिपाठी ने 15 अगस्त को रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को बताया था कि वह कनखल में ‘मोगली कन्फेक्शनर्स’ के पास कुछ सामान खरीदने गया था और उसने देखा कि मालिक एक ग्राहक को अंडे बेच रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उसने दुकान में प्रतिबंधित क्षेत्र में अंडे की बिक्री का विरोध किया तो मुख्य आरोपी ने उसके साथ बहस की करते हुए उसे गालियां भी दीं। आरोप है कि पिता-पुत्र ने उसपर लाठी और पेचकस से हमला किया।

हमले में अक्षय को गंभीर चोटें आई हैं। अक्षय का कहना है की इस बीच वहां से गुजर रहे उसके मामा सुरेश शर्मा ने बीच बचाव किया तो, आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंचे अक्षय के परिजन दोनों को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां उनका उपचार कराया गया। घटना के बाद से ही दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। कनखल थाने के थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने कहा कि उन्होंने मेडिकल जांच के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में पुलिस ने इसी बीजेपी कार्यकर्ता के घर से शराब के 24 कार्टन बरामद किए थे।