जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में स्टेडियम की मांग को लेकर जसपुर के भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शेलेन्द्र मोहन सिंघल जसपुर में स्टेडियम की मांग को लेकर सेकड़ो युवाओं के साथ अपनी ही सरकार के खिलाफ सरकार का ध्यान जसपुर की तरफ आकर्षित करने के लिए एक दिवसीय उपवास पर बैठे इस दौरान सेकड़ो युवाओ ने जसपुर मांगे स्टेडियम की नारेबाजी की। Demand for stadium in Jaspur पूर्व विधायक आज सुबह सेकड़ो युवाओ के साथ जसपुर गांधी पार्क पहुँचे ओर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय सामुहिक उपवास का कार्यक्रम किया वंही पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत में बताया की जसपुर की एक ही मांग है और एक ही मुद्दा है जसपुर मांगे स्टेडियम पिछले 11 साल से ये मांग चली आ रही है स्टेडियम की भूमि हमे मिली थी मगर किन्ही कारणों से कार्य प्रगति पर नही हो पाया अब यंहा के युवा बहुत आक्रोशित है उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक दिन का उपवास कार्यक्रम रख्खा है ओर बड़ी संख्या में युवा ओर विशेष रूप से बालिकाएं ओर युवक यंहा पर उपस्थित हुए है ओर मंच के माध्यम से अपने विचार रख रहे है ओर सब की पीड़ा है जसपुर में स्टेडियम बनना चाहिए ओर अगर सरकार ध्यान नही देती है तो युवा जो आज धरने पर बैठे है वो मुख्यमंत्री धामी से मिलने देहरादून जाएंगे ओर अपनी मांग उनके सामने रखेंगे ओर उम्मीद है सरकार इस मांग को जल्दी मंजूर करेगी।