Uttarakhand BJP: रमेश पोखरियाल निशंक के घर जुटे बीजेपी के दिग्गज, भावी रणनीति पर हुआ मंथन

Share

देहरादून: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भले ही भाजपा को निराश किया हो, लेकिन अब आगामी चुनावों को लेकर पार्टी गंभीरता से जुट गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सोमवार को दिल्ली प्रवास से देहरादून में सियासी पारा गरम हो गया है। गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद धामी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। भाजपा के दिग्गज दिल्ली में हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर जुटे और इन विषयों को लेकर भावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही प्रदेश भाजपा संगठन के शीर्ष पदाधिकारियों ने भाग लिया।

भाजपा की ओर से भले ही यह बताया गया कि संसद के शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले राज्य से जुड़े विषयों को लेकर दिल्ली में यह बैठक बुलाई गई और संसद के प्रत्येक सत्र से पहले राज्यों की इस तरह की बैठकें बुलाए जाने की परंपरा है, लेकिन उत्तराखंड के दृष्टिकोण इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें राज्य के सभी सांसदों (पांच लोकसभा और तीन राज्यसभा सदस्य) समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने भाग लिया। सूत्रों का कहना है कि बैठक में जी-20 के ऋषिकेश में होने वाले दो कार्यक्रमों के संबंध में विमर्श किया गया।

इसके साथ ही राज्य में अगले साल नवंबर में होने वाले नगर निकाय चुनाव में भी अब तक के चुनावों की भांति परचम लहराने की रणनीति तय की गई। इसमें सांसदों की सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा गया कि नगर निकाय चुनावों की सफलता वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। असल में, उत्तराखंड में भाजपा वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से अजेय बनी हुई है। अब 2024 के लोकसभा चुनाव में हैट्रिक बनाने को पार्टी ने अभी से गोटियां बिछानी शुरू कर दी हैं।