महेंद्र भट्ट ने आपदाग्रस्त क्षेत्र भ्रमण किया और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्होंने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। BJP State President Mahendra Bhatt उन्होंने हेली से मोपाटा आपदा देवाल क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और बताया कि आपदा से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है। जिला प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्वास कार्यों को समयबद्ध ढंग से निष्पादित किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। स्थलीय निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली।