शीतकालीन यात्रा पर विपक्ष के आरोपों को BJP ने बताया राजनीति | Uttarakhand News | Harish Rawat

Spread the love

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में शीतकालीन यात्रा कों सुचारु रूप से संचालित है, सरकार का अनुमान भी है कि आने वाले दिनों में और अधिक इजाफा पर्यटकों का प्रदेश की शीतकालीन यात्रा में होने वाला है वही विपक्ष शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटको की व्यवस्था कों लेकर सरकार पर सवाल भी खड़े करता दिखाई दे रहा है___वही विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि विपक्ष हमेशा हर मुद्दे पर राजनीति कर अपनी राजनितिक रोटिया सेकने का काम करता है, जब व्यवस्थाएं दुरुस्त होती है वह विपक्ष को कतई नज़र नही आता___उन्होंने बताया की आज प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री धामी के दृढ़ संकल्प के माध्यम से लाखो लोग शीतकालीन यात्रा के लिए प्रदेश में आ रहे है और उन्हे जगह जगह पर भोजन, रुकने, सुरक्षित मार्ग, पार्किंग व अन्य की व्यवस्था भी प्रदान की जा रही है, ग्रीष्मकालीन यात्रा के दौरान स्वयं सहायता समूहों कों सरकार ने रोजगार देने का काम किया है और यही समूह अब शीतकालीन यात्रा में भी कार्य करेंगे जिससे यात्रियों कों किसी परेशानियों का सामना न करना पड़ सके, यह प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है जो विपक्ष कों नागुज़ारा लग रही है और जिसके कारण विपक्ष लगातार लोगो में भ्रम फैला प्रदेश कों बदनाम करने का कार्य भी कर रहा है।