देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार के नकल विरोधी कानून लागू करने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए फ्री कोचिंग व अन्य योजनाओं को लेकर भाजपा संगठन चुनावी एजेंडा बनाने जा रही है। इसके लिए भाजपा संगठन आभार रैली निकालने जा रही है। इसके सीएम धामी का आभार प्रकट करने के लिए गढ़वाल-कुमायूं में दो विशाल युवा आभार रैली निकाली जा रही है। पेपरलीक प्रकरण और भर्तियों में धांधली प्रकरण के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। विपक्ष इस मामले में भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर है। जिसके बाद भाजपा ने विपक्ष को भी अब जबाव देने के लिए आभार रैली निकालने का ऐलान किया है।
हाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में मुख्यमंत्री उत्थान योजना एवं ज्ञानकोष योजना शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें छात्रों को आई.ए.एस., आई.पी.एस., पी.सी.एस., एन.डी.ए, सी.डी.एस., मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री उत्थान योजना आरंभ की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी छात्रों को जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण इन परीक्षाओं की कोचिंग नहीं कर पाते हैं, को निशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान की जाएगी और छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, ऑफलाइन कक्षाएं, परीक्षा से सम्बन्धित पाठ्यक्रम, प्रश्नबैंक आदि सुविधाए उपलब्ध करायी जायेंगी।
पेपरलीक प्रकरण और भर्ती धांधली के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर दिया है। उत्तराखंड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू हो गया। अब भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल कराने या अनुचित साधनों में लिप्त पाए जाने पर आजीवन कारावास की सजा मिलेगी। साथ में 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना भी देना पड़ेगा। इस गैर जमानती अपराध में दोषियों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। उत्तराखंड ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर दिया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर लगातार जारी धन्यवाद रैलियों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए हल्द्वानी व श्रीनगर में ये दोनों कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।