BJP Uttarakhand: रविवार को ऋषिकेश के रायवाला में उत्तराखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में जोशीमठ आपदा की गंभीरता और सरकार को दिए जाने वाले सुझाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी की ओर से आपदा से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों को देखने गई पार्टी की 14 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पेश की गई। कोठारी ने बताया, जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या गंभीर है, जिससे प्रभावित लोगों को काफी आर्थिक हानि हुई है। सीएम पुष्कर धामी के निर्देशों पर प्रशासनिक स्तर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने से प्रभावित पक्ष संतुष्ट हैं। उन्होंने समस्या के मूल कारणों पर विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित लोगों को राहत व पुनर्वास को लेकर समिति के सुझावों को प्रस्तुत किया।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि इस कार्यसमिति की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव की पांचों सीटों को जीतने का संकल्प लिया जाएगा। सिर्फ बीजेपी सीटों को ही नहीं जीतेगी बल्कि आम लोगों के दिलों को भी जीतने का काम करेगी। इसी तरह से जी 20 के दो कार्यक्रम ऋषिकेश में प्रस्तावित हैं, उसको लेकर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे भारत की वैश्विक भूमिका बढ़ाने में उत्तराखंड की निर्णायक भूमिका होगी। वहीं, बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ो यात्रा किससे शुरू करना चाहती है। राहुल गांधी से हाथ जोड़ा जा रहा है कि मेरा पीछा छोड़ दो या पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ रही है कि मेरा पीछा छोड़ दो या प्रदेश की जनता से कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ करके कह रही है कि मेरा पीछा छोड़ दो।