बीजेपी ने यूपी में फिर एक बार सत्ता हासिल कर कई मिथकों को तो तोड़ा ही। वहीं उत्तराखंड में भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। बीजेपी ने उत्तराखंड में भी अपने लिए ऐसा माहौल बनाया कि अभी तक एक बार कांग्रेस और उसके अगली बार बीजेपी के सत्ता में आने वाली उत्तराखंड की राजनीति में 2017 के बाद 2022 में भी फिर बीजेपी ही विराजमान हो गई और ये बीजेपी की उत्तराखंड में ऐतिहासिक जीत साबित हुई।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के बल पर ही बीजेपी को उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है। जिसका धामी को इनाम भी मिला है और उसके बाद अब धामी चंपावत से चुनाव भी लड़ने जा रहे हैं क्योंकि खटीमा से हारने के बाद भी सीएम पद पर विराजमान होने वाले धामी को विधायक होना जरूरी है। ऐसे में गहतोड़ी की खाली की चंपावत सीट पर जीत के लिए अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं धामी। इसी सिलसिले में धामी ने पहली बार विधानसभा क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया और साथ ही किया कांग्रेस पर बहुत बड़ा प्रहार….कैसे ?
कांग्रेस के कई सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाकर। जी हां, बीजेपी ने बनबसा से टनकपुर तक कई किलोमीटर का रोड किया और उसके बाद जब धामी मंच पर पहुंचे तो 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया। टनकपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस दल बदल वाले रवैये से कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। इसलिए भी क्योंकि कांग्रेस ही थी जिसने चंपावत में धामी को बड़ी चुनौती पेश करने की बात कही थी।
धामी की मौजूदगी में किस-किस कांग्रेस कार्यकर्ता ने ली बीजेपी की सदस्यता?
कांग्रेस के पीसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस सचिव, सेवादल महासचिव, कांग्रेस जिला यूथ अध्यक्ष, तीन प्रधान समेत कई कार्यकर्ता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ये बीजेपी सदस्यता ग्रहण करने का पूरा घटनाक्रम काफी दिलचस्प और नाटकीय ढंग से हुआ। धामी के उपचुनाव के आगाज के कार्यक्रम के बीच में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता लेते हुए कांग्रेस के खिलाफ और बीजेपी के पक्ष में नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तक करार दे दिया। वहीं धामी के लिए चंपावत सीट छोड़ने के लिए सबसे पहले हामी भरने वाले कैलाश गहतोड़ी ने भविष्य में कांग्रेस को इसी तरह के और भी झटके देने के संकेत दे दिए हैं।
आपको बता दें धामी के खिलाफ चंपावत से उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल के समक्ष 6 कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में दावेदारों और कार्यकर्ताओं से राय मश्वरा किया। मंथन के बाद सामने आए दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे गए। माना जा रहा है कि कांग्रेस के उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम जल्द ही एनाउंस कर दिया जाएगा।
आपको बता दें धामी के खिलाफ चंपावत से उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक दल के समक्ष 6 कांग्रेस नेताओं ने उपचुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने बंद कमरे में दावेदारों और कार्यकर्ताओं से राय मश्वरा किया। मंथन के बाद सामने आए दावेदारों के नाम हाईकमान को भेजे गए। माना जा रहा है कि कांग्रेस के उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम जल्द ही एनाउंस कर दिया जाएगा।
अब देखते हैं कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के पार्टी से हो रहे मोहभंग की परस्थिति में आखिर धामी के खिलाफ अपने कौन से मजबूत प्रत्याशी को उतारती है। वैसे आपका धामी के बारे में क्या कहना है।।।आपको क्या लगता क्या चंपावत सीट धामी निकालने में सफल हो पाएंगे…इस पर आपके विचार हमें कमेंट कर जरूर बताएं।