BJP’s ‘game’ made Congress ‘fail’. Uttarakhand News | Panchayat Election | BJP | Congress

Share

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सियासी घमासान, बीजेपी के ‘खेल’ ने। कांग्रेस को किया ‘फेल’ लेकिन सवाल एक है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कौन मजबूत वो सब बताने आया हूं। दोस्तो बीते पंचायत चुनाव में ये देखने को मिला था। BJP’s ‘game’ made Congress ‘fail’ उत्तराखंड की दोनों ही सियासी दलों ने इसे नाक का सवाल मान जी तोड़ मेहनत की थी, हालांकि सिंबल पर चुनाव नहीं था तो ये कह पाना बहुत मुसकिल तब था कि कौन बीजेपी के साथ है और कांग्रेस के साथ है। लेकिन चुनाव खत्म हुआ तो ये स्थिति साफ हो गई और एक नई जंग शुरू हो गई की ब्लाक प्रमुख किसके ज्यादा होगें। और जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर किसी पार्टी लोग ज्यादा बैठेंगे लेकिन यहां तो एक अलग तरह की तस्वीर देखने को मिल रही है। अब जो कांग्रेस का उम्मीदवार था वो बीजेपी में चला जा रहा है और निर्विरोध चुनव जीत भी रहा है। जैसा टिहरी में देखने को मिला। बात टिहरी की करूं लेकिन उससे पहले बात बीजेपी की और आकड़ों की करता हूं। कहां कौन किस पर भारी है। कैसे बीजेपी खेल कर कांग्रेस को फेल कर रही है। दोस्तो आगे आपको ये भी बताउंगा की ये सियासी खेल बीजेपी खेल क्यों रही है। अब आप अंत तक मेरे साथ बने रहें ताकि हर वो आकड़ा में आप तक पहुंचा सकूं जो खेल बना और बिगाड़ सकता है। दोस्तो बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे दिखाई दे रही है। दोस्तो अब तक जब चुनाव हुआ ही नहीं है जब चुनाव होगा तब क्या होगा देखना होगा लेकिन टिहरी जैसी तस्वीर क्या कई हैं। वो आकड़ा कितना है जहां बीजेपी जीत गई है। दोस्तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने बड़ा उलटफेर किया है।

टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने सोना सजवान का टिकट काट दिया है। भाजपा ने इशिता सजवान को टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिकृत कैंडिडेट बनाया। जिसके बाद इशिता सजवान निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई हैं। बता दें भाजपा ने पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान को भाजपा से अधिकृत करके नामांकन करवाया था, लेकिन एक ही रात में अचानक क्या हुआ की भाजपा के नेतुत्व ने सोना सजवान का नामांकन वापस करवा कर इशिता सजवान को भाजपा ने अधिकृत कर निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बना दिया है। अब ये तो एक सीट की बात हो गई। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी लगातार अपनी जीत को लेकर जोड़ घटाने में लगी हुई है। चुनाव प्रक्रिया अभी जारी है और लगातार भाजपा बढ़त की तरफ दिखाई दे रही है। सोमवार तक बीजेपी के चार जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध जीतकर आगे थे। वहीं अब यह संख्या पांच हो चुकी है। वहीं इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख में भी 11 सीटों पर सोमवार तक भाजपा निर्विरोध जीत चुकी थी। अब ये संख्या 17 हो चुकी है। इस तरह से भाजपा ज्यादातर सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीत रही है और बीजेपी का दावा है कि बीजेपी और सीट जीतेगी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भाजपा पर स्पष्ट तौर से आरोप लगाया है कि उनके लिए मात्र एक चुनाव जीतना महत्वपूर्ण है। अपनी जीत का दावा भी कर रही है। तो कांग्रेस अपने को आगे बता रही है साथ ही कांग्रेसी कहते दिकाई दे रहे हैं कि बीजेपी केवल अपने राजनीतिक मकसद के लिए जोड़ घटाव और खरीद फरोख्त की राजनीति में लगी हुई।

आपदा का जिक्र भी कांग्रेस कर रही है इधर सीएम धामी सीएम धामी अभी तक बनने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा-त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा के अधिकृत चार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों श्री रमेश चौहान जी (उत्तरकाशी), श्री आनंद सिंह अधिकारी जी (चम्पावत), श्री जितेंद्र प्रसाद जी (पिथौरागढ़) एवं श्री अजय मौर्या जी (ऊधमसिंहनगर) और 11 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हमारे संगठन की मजबूती, जनता के अटूट विश्वास और कार्यकर्ताओं के परिश्रम का प्रमाण है। दगड़ियो ये पंचायत चनाव में अपनी मजबूती को दिखाकर दूर के सपने देखे जा रहे हैं विधानसभा चुनाव की विसात बिछाई जा रही है। दगड़ियो कोशिश ये है कि जनता को संदेश दिया जाए कि हम कितने मजबूत हैं यानी की बीजेपी का प्लान है। वैसे भी सियासी लोग पहले ही पंचायत चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमिफाइन बताया गाय और ये भी सच है दगड़ियों कि जिस भी पार्टी के जितने ज्यादा ब्लाक प्रमुख होंगे और जिस दल के जितने ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे। वो उतना ही मजबत माना जाएगा लेकिन बीजेपी का गेम चेंजिंग प्लान को जनात किस तरह से देखती है ये देखना होगा क्योंकि कांग्रेस कह रही है बीजेपी के लिए प्रयोगसाला है। वैसे ये भी सच है कि एक दौर ऐसा भी आया था जब बीजेपी कांग्रेस का सब कुछ ले उड़ी थी और ये दौर २०१४ के बाद का दौर फिर बीजेपी ने कई प्रदेश में चुनाव से पहले बड़ा खेला किया ये कांग्रेस कह रही है।