मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद देहरादून में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय मे ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। assembly election results 2023 जीत के जश्न में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये जीत तुष्टिकरण, परिवारवाद व सनातन विरोधियों के खिलाफ 2024 के सेमीफाइनल की जीत है। देहरादून स्थित भाजपा मुख्यालय में सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी ने तीन राज्यों में जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी समेत केंद्र व सभी राज्य नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने 2024 को लेकर भाजपा के पक्ष में अपनी राय बता दी है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इसे डबल इंजन की भाजपा सरकारों के सुशासन की जीत और सनातन विरोधियों की हार बताया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीन राज्यों में तो भाजपा ने भारी बहुमत से जीत हासिल की है। साथ ही चौथा राज्य तेलंगाना में भी अपना मत प्रतिशत बढ़ाकर यह साबित कर दिया है कि देश के हर कोने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां जनता को भा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह इन विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है। उससे यह साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण की नीति, उनके सुशासन और गुड गवर्नेंस को जनता ने स्वीकार किया है, जबकि पुष्टिकरण और परिवारवाद जो देश की आजादी के बाद से ही देश में कुछ दलों द्वारा चलाया गया है, उनकी जनता ने इन राज्यों से विदाई की है। उन्होंने कहा, ये जीत हमारी राज्य सरकारों के सुशासन की जीत है, तुष्टिकरण, परिवारवाद व सनातन विरोधियों के खिलाफ जीत है। केंद्र और संबंधित प्रदेश नेतृत्व समेत जनता को बधाई देते उन्होंने कहा, लोकसभा चुनावों का यह सेमीफाइनल हमने जीता है और जनता ने फाइनल चुनावों के परिणामों का इशारा कर दिया है।