Uttarakhand BJP: भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के क्रम में रविवार को देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी ज़िलाध्यक्षों, टोली बैठक समेत विभिन्न महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक लेंगे। भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के लिए देहरादून आ रहे हैं। इस दौरान वे पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि संतोष अपने प्रवास के दौरान आज 30 जुलाई, अपराह्न 3.40 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के सांगठनिक कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे और आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन देंगे। अपने दौरे के दौरान वे सर्वप्रथम प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, उसके बाद दो सत्रों में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों व सहप्रभारियों को संबोधित करेंगे।