BJP के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष का आज उत्तराखंड दौरा, तो 4 अक्टूबर को दुष्यंत गौतम का

Share

Uttarakhand BJP: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज देहरादून आ रहे हैं। संतोष किसान मोर्चा द्वारा आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करने के साथ भारतीय जनता पार्टी दफ्तर भी पहुंच सकते हैं। ऐसी संभावना है कि वो भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर भी पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही संघ और भाजपा के नेताओं और मुख्यमंत्री से भी बीएल संतोष की मुलाक़ात होगी।

वही 4 अक्टूबर को उत्तराखंड के बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम का दौरा है। दुष्यंत गौतम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही उनकी मुख्यमंत्री से भी मंत्रणा होगी। उत्तराखंड में सरकार के विस्तार को लेकर भी चर्चा होगी ऐसी उम्मीद है। बीजेपी संगठन के बड़े नेताओं के इन दौरों को देखते हुए ऐसी संभावना है कि दीपावली के पहले उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। धामी के औचक दिल्ली दौरे में इस पर मंथन हुआ है। दिल्ली में बीजेपी हाईकमान के साथ सीएम धामी की ये भी चर्चा हुई कि किसकी मंत्रिमंडल से छुट्टी होगी और कौन नया विधायक मंत्रिमंडल में आएगा।