PM Modi के जन्मदिन से गांधी जयंती तक BJP का “सेवा पखवाड़ा” | BJP | Uttarakhand News

Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दो अक्टूबर तक भाजपा “सेवा पखवाड़ा” आयोजित करेगी। इस अवधि में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, प्रदर्शनी और संवाद कार्यक्रम सहित विविध आयोजन होंगे। BJP’s campaign इसके साथ ही मोदी सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुँचाने के लिए 75 शहरों में मोदी विकास मैराथन आयोजित करने की योजना बनाई गई है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की उपलब्धियों और सेवा कार्यों को दर्शाने वाली एक विशेष प्रदर्शनी सभी जिलों में लगाई जाएगी। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से भाजपा “आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत” अभियान की शुरुआत करेगी। यह अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सभी जिलों में प्रबुद्ध वर्ग के साथ सम्मेलन होंगे। कला, साहित्य, खेल, शिक्षा, विज्ञान आदि क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करने के साथ संवाद कार्यक्रम भी होंगे।