Haridwar Panchayat Election: हरिद्वार जिले में 26 सितंबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा (BJP) विपक्षी दलों को निरंतर झटके दे रही है। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल साथी की पार्टी में घर वापसी कराने के बाद अब भाजपा ने बसपा (BSP) को झटका दिया है। बसपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र पनियाला और हरिद्वार के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र चुडि़याला अपने समर्थकों के साथ बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में सीएम धामी ने शामिल होने वाले सभी नेताओं का स्वागत किया और कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण को कदम उठा रही है। समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसा संगठन है, जो सबको साथ लेकर चलने में सक्षम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। उत्तराखंड के प्रति तो प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है।उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नेताओं और कार्यकत् र्ताओं से कहा कि वे पंचायत व निकायों में भी भाजपा की सरकार लाएं, ताकि वहां तेजी से कार्य हो सकें। उन्होंने कहा कि हमें हर पंचायत स्तर पर कमल खिलाना है।