बीकेटीसी के अध्यक्ष भट्ट का केदारनाथ के स्वर्णमंडित गर्भ गृह का फोटो वायरल, तीर्थ पुरोहित दर्ज कराएंगे FIR

Share

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर का गर्भगृह स्वर्णमंडित हो गया है। 550 सोने की परतों से गर्भगृह की दीवारें और छत नए स्‍वरूप में दिख रही हैं। बीते तीन दिनों से केदारनाथ गर्भगृह में सोना चढ़ाने का काम चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है। इसकी दीवारों और छतों को 19 कारीगरों ने तीन दिन में सोने की 550 परत से सजाकर भव्य स्वरूप दिया है। बाबा केदारानाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ केदानाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय उर्फ अजेंद्र भट्ट केदारनाथ के गर्भगृह से शानदार फोटोग्राफी करवाते दिखाएं दे रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो को लेकर अब तक अजेंद्र अजय उर्फ अजेंद्र भट्ट का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया कि उनकी तरह और किन-किन लोगों को केदारनाथ के गर्भगृह से फोटो वीडियो और सेल्फी लेने की अनुमति है।

केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि मंदिर समिति अध्यक्ष ने जबरदस्ती पहले गर्भगृह में सोने की परत चढ़वाई। उसके बाद अब वे खुद गर्भगृह के भीतर की फोटो खिंचवाकर खुद का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने कहा मंदिर के भीतर फोटो खिंचवाकर वायरल करने से हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंची है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के खिलाफ तीर्थ पुरोहित एफआईआर दर्ज करेंगे। साथ ही सभी प्रदेश सरकार से मंदिर समिति के अध्यक्ष को हटाने की मांग करेंगे। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि मन्दिर के पौराणिक स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए थी क्योंकि जब भी उत्तराखंड के मंदिरों के पौराणिक स्वरूप को बदला गया है तभी क्षेत्रवासियों को कोई ना कोई आपदा का सामना करना पड़ा है।