उत्तराखंड: लाइक और कमेंट पाने के लिए सड़कों पर निकला काला भूत, आ गई पुलिस और फिर…

यूट्यूब पर प्रसिद्धि पाने के लिए लाेग शर्म व मर्यादा की हदें पार कर रहे हैं। बरेली रोड की दुर्गा कालोनी में रहने वाला रवि गुप्ता शनिबाजार में शरीर में कालिख पोत अर्द्धनग्न होकर पहुंचा और भीड़ के बीच में नाचने लगा, तब तक पुलिस पहुंच गई..

Share

सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज बढ़ाने के लिए युवक किसी भी हद तक जा रहे हैं। वहीं वीडियो बनाने के दौरान मर्यादा भी भूल जा रहे हैं। Action Against Youtuber In Haldwani हल्द्वानी के शनि बाजार में भी कुछ इस तरह का मामला देखने को मिला, जहां एक युवक वीडियो बनाने के लिए शरीर पर काला रंग पोतकर अर्धनग्न अवस्था में घूमता मिला। यूट्यूबर नाचने के साथ ही महिलाओं को गुड़िया के बाल दे रहा था। उसे देखकर बच्चे डर गए। महिला शर्म से सिर छुपाने लगीं। इसी बीच बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पहुंच गए। उन्होंने युवक को पकड़ा और थाने में ले जाकर हवालात में डाल दिया। देर शाम चालानी कार्रवाई कर उसे हिदायत देकर छोड़ा।

बताया जा रहा है कि बरेली रोड निवासी एक युवक यूट्यूब पर वीडियो और रील्स बनाकर अपलोड करता है। शनिवार को शनि बाजार में बाजार लगी हुई थी, इस दौरान युवक अपने आप को फेमस करने के लिए अर्धनग्न होकर पूरे शरीर में काला पेंट लगाकर बाजार में घूमने कर अपना वीडियो बना रहा था और लोगों को आकर्षित करने के लिए सामाजिक मर्यादा का उल्लंघन कर रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत हिरासत में लेते हुए थाने ले गई, जहां आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित कार्य करने समेत पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को आकर्षित करने और सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज लाने के लिए इस तरह का वीडियो बना रहा था।