उत्तराखंड: रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ खंड शिक्षा अधिकारी, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टोलरेंस नीति पर रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में विजिलेंस की टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया है। Block Education Officer Arrested आरोप है कि खंड शिक्षा अधिकारी ने 40 वाहिनी पीएसी के पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता से जुड़े मामले में बीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार हुए खंड शिक्षा अधिकारी की पत्नी देहरादून में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात है। वह पूर्व में हरिद्वार में भी तैनात रह चुकी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को देहरादून विजिलेंस की टीम ने रिश्वतखोर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहादराबाद खंड शिक्षा अधिकारी व प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर श्यामपुर मुकेश को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस मॉडर्न स्कूल की मान्यता प्रमाण पत्र जारी करने की आवाज में बीस हज़ार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे।