उत्तराखंड: रुद्रपुर में नेशनल हाईवे से सटे जंगल में मिला खून से लथपथ UP के युवक का शव, मचा हड़कंप

Share

देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में हिंसा और अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच रुद्रपुर में यूपी के एक युवक का शव Dead body of a youth from UP in Rudrapur नेशनल हाईवे से 100 मीटर अंदर जंगल से बरामद हुआ है। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। शव के पास झाड़ियों में पुलिस को हॉकी और बेसबॉल का डंडा भी बरामद हुआ है। आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। यूपी के सुभाषनगर डिबडिबा थाना बिलासपुर रामपुर निवासी अमित वर्मा राजमिस्त्री हैं और पत्नी सहित चार बेटों अजय वर्मा, विजय वर्मा, तरूण वर्मा, अरूण वर्मा के साथ रुद्रपुर में रहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम अरुण वर्मा घर से बाइक लेकर रुद्रपुर के लिए निकला था। जब देर रात वह घर नहीं आया तो परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की। इसके बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसका फोन भी बंद आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी, और खोजबीन शुरू हुई। सोमवार की शाम को परिजनों को यूनिटी लॉ कॉलेज के पास हाइवे से लगे जंगल में युवक का खून से लथपथ शव मिला। उसके सिर पर घाव के निशान मिले हैं। सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। साथ ही साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मृतक की बाइक और मोबाइल गायब है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ होगी। फिलहाल मृतक किनके साथ गया था उनका पता लगाया जा रहा है।