Twitter Removed Blue Tick: सीएम धामी समेत उत्तराखंड के कई दिग्गजों के ट्विटर से ब्लू टिक हटे जब से ट्विटर को एलन मस्क ने खरीदा है, तब से मस्क ने ट्विटर में लगातार कुछ ना कुछ बदलाव किए हैं। हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर की चिड़िया ही हटा दी थी। ऐसे ही आज ट्विटर ने देश के साथ उत्तराखंड के कई बड़े दिग्गज नेताओं को झटका दिया है। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जैसे नेता शामिल हैं। इसके साथ ही ट्विटर ने कई विधायकों और उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली कई बड़ी हस्तियों के भी ब्लू टिक हटा दिये हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह, डीजीपी अशोक कुमार, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, क्रिकेटर ऋषभ पंत से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों के आज सुबह ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।
अब आम और खास हर किसी का अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक जैसा दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड में भी कई बड़ी हस्तियों के एक नाम से ही दर्जनों अकाउंट बनाए गए हैं। ऐसे में अब यह पहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा कि कौन सा अकाउंट ओरिजिनल अकाउंट है। अब तक उत्तराखंड में मंत्री, विधायक, अधिकारी और मुख्यमंत्री ट्विटर अकाउंट पर शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते थे। लेकिन अब यह पहचानना आम इंसान के लिए मुश्किल होगा कि जिस अकाउंट को टैग कर रहे हैं वह सही अकाउंट है या नहीं? अब अगर ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई करना है तो इन सभी लोगों को एक तय रकम का भुगतान करके ही ब्लू टिक मिल पाएगा।