उत्तराखंड: पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो बोर्ड परीक्षाएं, 25 मई से पहले घोषित होगा रिजल्ट

Share

Uttarakhand Board Exam: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पूरे पारदर्शिता के साथ आयोजित की जायेंगी। नकलविहीन परीक्षा आयोजित किये जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। धन सिंह रावत ने अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए। 16 मार्च से 6 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। उधर बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 25 मई से पहले जारी किया जाएगा। इस वर्ष दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिये 1253 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिनपर कुल 2 लाख 59 हजार 439 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने बैठक के दौरान जहां अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने भी इस बैठक में अपनी तैयारियों को लेकर वस्तुस्थिति विभागीय मंत्री को बताई। इस दौरान नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाने के लिए निर्देश दिए गए। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल पूर्णतया प्रतिबंधित करने, विभिन्न स्तरों पर उडनदस्तों की तैनाती करने के साथ ही अतिरिक्त सतर्कता बरतने को भी अधिकारियों को कहा गया है। विभागीय मंत्री ने कहा कि उड़नदस्ते सभी परीक्षा केन्द्रों पर जायेंगे, खासकर सड़क मार्ग से अधिक दूरी पर स्थित केन्द्रो पर भी अनिवार्य रूप से जाना होगा। इसके साथ ही तीन बार से अधिक संवेदनशील श्रेणी में रहे परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जायेगी ताकि नकलविहीन परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा सके।