देहरादून: उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून से एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। संघ ने यह प्रेस कांफ्रेंस में 25 फरवरी 2023 को हुए IELTS exam की गड़बड़ी के साक्ष्य प्रस्तुत किए। बेरोजगार संघ ने कहा कि उत्तराखंड में हुई पटवारी परीक्षा और कनिष्ठ सहायक परीक्षा में जो पेपर में सील टूटने वाले प्रकरण में जो उत्तराखंड प्रशासन का जो बेतुका बयान ( सड़कें खराब होने से पेपर की सील टूटी है ) सामने आया, प्रस्तुत इन साक्ष्यों के माध्यम से उस बयान का खंडन हुआ है। साथ ही यह साबित हो गया है कि एक ऐसा गिरोह जो ट्रांसपोर्ट के दौरान ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर परीक्षाओं में धांधली करवाते हैं।
बेरोजगार संघ का कहना है कि पटवारी परीक्षा, कनिष्ठ सहायक परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं में जो पेपर में सील के प्रकरण सामने आए हैं वो गम्भीर प्रतीत होते हैं। बीती 25 फरवरी 2023 को देहरादून में कनिष्ठ सहायक परीक्षा का पेपर हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस कंटेनर में प्रश्न पत्र मौजूद होते हैं, उस कंटेनर को मोहंड क्षेत्र में देहरादून और रुड़की की दो गाड़ियों ने रोककर ताला तोड़ा। ऐसे में इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि प्रश्नपत्र की सील तोड़ी गई है, जो आसानी से तोड़ी नहीं जा सकती है।
बॉबी पंवार ने कहा कि सुनियोजित तरीके से प्लानिंग के तहत प्रश्न पत्रों की सीलें तोड़ी गई। इसमें जो गिरोह शामिल हैं, उस गिरोह के तार परीक्षा केंद्रों, आयोग से लेकर परीक्षा कराने वाली एजेंसी से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि यह गिरोह पकड़ा जा सकता है, लेकिन पुलिस ने निष्क्रियता दिखाई। उन्होंने आशंका जताई कि इसमें बड़े लोगों का हाथ है। बॉबी पंवार का कहना है कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गिरोह सक्रिय हैं। इसके अलावा नकल माफियाओं की एक बड़ी चेन बनी हुई है, लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपाते हुए ये कह रही है कि हमने तीन परीक्षा नकल विहीन आयोजित कराई है, जो कि पूरी तरह से गलत है।