Avalanche in Uttarkashi: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का प्रशिक्षण दल उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा में पर्वत 2 में अवलांच की चपेट में आ गया जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया है। NIM के 28 प्रशिक्षणार्थी ग्लेशियर के बीच बड़ी दरार बनने से उसमें फंस गए। इस हादसे में अब तक 10 ट्रैकर्स के शव बरामद किए जा चुके हैं जबकि 18 लोग अभी भी लापता हैं जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बचाव और राहत कार्यों के लिए IAF ने 2 चीता हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं, अन्य सभी हेलीकॉप्टरों के बेड़े को किसी भी अन्य आवश्यकता के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है। प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए निम की टीम के साथ जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि क्रेवास में फंसे लोगों को निकालने के लिए निम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर निम के पास दो सैटेलाइट फोन मौजूद हैं। रेस्क्यू अभियान के लिए निम के अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय किया जा रहा है।