Uttarkashi Avalanche Update: उत्तराखंड के द्रौपदी का डांडा शिखर पर मंगलवार को हिमस्खलन में लापता हुए पर्वतारोहियों के 26 शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं। जिसमें 2 ट्रेनर और बाकी सब ट्रेनी हैं। वहीं, 3 अब भी लापता हैं। हादसे में लापता पर्वतारोहियों के चार शवों को डोकरानी एडवांस बेस कैंप से हेलीकॉप्टर द्वारा आर्मी के हर्षिल हेलीपैड पर लाया गया, जिसके बाद इन शवों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया।
अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। शिनाख्त के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए। इन चारों शवों की पहचान एवरेस्टर सविता कंसवाल, नवमी रावत, अजय बिष्ट और शिवम कैंथला के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद ये शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मौसम प्रतिकूल होने के कारण अन्य शवों को उत्तरकाशी नहीं पहुंचाया जा सका।
बता दे, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान का 42 सदस्यीय दल 23 सितबंर को द्रौपदी का डांडा में प्रशिक्षण के लिए गया था। मंगलवार चार अक्टूबर को यह दल एवलांच की चपेट में आ गया था। इनकी तलाश में वायुसेना के जवान, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चल रहा है। रेस्क्यू के लिए नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के बयालीस, आईटीबीपी के बारह, एसडीआरएफ के आठ, इसके अलावा हाई एल्टीट्यूट वार फेयर स्कूल गुलमर्ग के 14 और भारतीय सेना के 12 सदस्य रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।