सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिले बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर, नई फिल्म नीति पर हुई चर्चा

Share

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नाना पाटेकर को पहाड़ी टोपी पहनाई। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों उत्तराखंड में हैं वे यहां पर देवभूमि की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। सीएम आवास पर दोनों की बीच काफी देर तक चर्चा हुई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस अवसर पर नाना पाटेकर से प्रदेश में लागू नई फिल्म नीति को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आएं। सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है। शूटिंग के लिए कोई भी शुल्क नही लिया जा रहा है। फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा है। यहां फिल्मांकन के लिए वातावरण भी बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है।

नाना पाटेकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का उनका अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में अपना घर बनाना चाहते हैं। नाना पाटेकर उत्तराखंड में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बता दे, मराठी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर 29 सितंबर को यहां आए हुए हैं। चमोली जिले में जोशीमठ की वादियां नाना पाटेकर को इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने यहां पर बसने की इच्छा जताई थी। इसके बाद उन्होंने ऋषिकेश में गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया और परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद महाराज से भी उन्होंने भेंट की थी।