उत्तराखंड: भाई की शादी में अपने गांव पहुंची उर्वशी रौतेला, अपने लुक से ढाया कहर

Share

Bollywood Actress Urvashi Rautela in Kotdwar: सिंग साब द ग्रेट, पागलपंती, वर्जिन भानुप्रिया, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला इन दिनों उत्‍तराखंड में हैं। वह अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव पहुंची हैं। गांव पहुंचने से पहले उर्वशी ने सिद्धबली मंदिर के दर्शन किए और इसके बाद अपने पैतृक आवास  जयहरीखाल में अपने बुआ के बेटे के विवाह समारोह में पहुंची। यहां प्रशंसकों की भीड़ ने उर्वशी को घेरे लिया। उर्वशी ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया, उनके साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। विवाह स्थल पर पूरे रीति रिवाज के दौरान उर्वशी अपनी मां माता मीरा रौतेला व पिता मनवर सिंह के साथ मौजूद रहीं। उर्वशी बचपन में अपनी स्कूल की छ़ुट्टियों के दौरान भी अपने पैतृक आवास आती रही हैं। बता दे, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने एनजीओ की ओर से सकमुंडा ग्राम के मुख्य मार्ग में प्याऊ का निर्माण भी करवाया है। उर्वशी रौतेला ने पूर्व में कोरोना की जंग लड़ने के लिए पांच करोड़ रुपये भी दान में दिए थे।