Uttarakhand BJP: देहरादून स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah ने प्रदेश पदाधिकारी, मीडिया, सोशल मीडिया एवं आई टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami, प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी Dushyant Kumar Gautam एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) Ajaey Kumar की उपस्थिति रही। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक से यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में मीडिया और सोशल मीडिया को प्रमुख हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी। यही वजह है की बैठक के दौरान अमित शाह ने नेताओं को इस बाबत निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक लोगों को न सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ा जाए बल्कि राज्य और केंद्र सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यों का भी बेहतर ढंग से प्रचार- प्रसार किया जाए।
शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए और अधिक मेहनत करें। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में लोकसभा की पांचों सीटें रिकार्ड मतों से जीतेगी। उन्होंने धामी सरकार की पीठ थपथाई। कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश में धामी सरकार बढ़िया काम कर रही है। इसलिए पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपना अधिक से अधिक योगदान दें। उन्होंने सोशल मीडिया एवं अन्य जनसंचार माध्यमों से केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जनता तक इन तमाम योजनाओं को पहुंचाकर, देश में सकारात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल को और अधिक प्रभावी तरीके स्थापित करने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने प्रचार के तमाम माध्यमों का सदुपयोग करते हुए जरूरी टिप्स दिए। सभी पार्टी पदाधिकारियों से राज्य एवं केंंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के जनता में प्रभाव को लेकर विस्तृत जानकारी ली।