रुद्रप्रयाग: कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। आईपीएल dream11 लीग में अब तक उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। ऐसे ही एक खबर रुद्रप्रयाग जिले से आरही है। जी हां ऊखीमठ के सरुणा गांव निवासी बृजेश सिंह रावत ने मंगलवार को ड्रीम 11 में हिस्सा लेकर 1 करोड़ रुपए जीते। उन्होंने अपने गांव और क्षेत्र का नाम आईपीएल ड्रीम11 में दर्ज करवाया है। बृजेश की इस जीत पर उनके घर में काफी खुशी का माहौल है।
बता दे, बृजेश रावत देहरादून में मेडिकल शॉप का संचालन कर रहे हैं। क्रिकेट के शौकीन बृजेश रावत ने बताया कि आईपीएल में उन्होंने टीम बनाई थी जिसमें पहली रैंक आने पर एक करोड़ रुपए जीते। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से जीतने का प्रयास कर रहे थे। हालाकि एक करोड रुपए से 30 परसेंट का टैक्स कट कर बाकी की धनराशि बृजेश के खाते में आ जाएगी। आईपीएल हमेशा की तरह इस बार भी उत्तराखंड के लिए कई यादगार मौके लेकर आया। एक तरफ मैदान पर क्रिकेटर्स चौके-छक्के जड़ रहे हैं तो वहीं क्रिकेट के कुछ जानकार ऐसे भी हैं जो घर बैठे फैंटेसी टीम बनाकर करोड़पति बन रहे हैं।