सात सालों से अधर में लटकी BRP CRP भर्ती, जगह–जगह भटक रहे अभ्यर्थी

Share

उत्तराखंड में पिछले सात वर्षों से शिक्षा विभाग में बीआरपी सीआरपी की भर्ती अधर में लटकी है, जिसके लिए पिछले वर्ष जुलाई 2024 में 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। BRP CRP Recruitment लेकिन आज 6-7 माह से अधिक का समय होने के बावजूद भी ना तो विभाग ना ही शासन इस भर्ती की सुध ले रहा है। मंत्री धन सिंह रावत कई बार अधिकारियों को निर्देश दे चुके है एवम अपनी पोस्टों से और समाचार पत्रों के माध्यम से वो इस भर्ती को जल्द से जल्द कराने का आश्वासन अभ्यर्थियों को दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है जिससे वह लगातार सचिवालय, विभाग एवम सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों के पास चक्कर काट रहे है कि कोई तो इस भर्ती का रिजल्ट जारी करवाने में मदद करे । इसी क्रम में आज बीआरपी सीआरपी के अभ्यर्थी उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के सदस्यों से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताकर उन्हें साथ आने को कहा ताकि वर्षों से अटकी भर्ती बीआरपी सीआरपी का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी हो सके।