हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव: BSP ने जारी की 27 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची

Share

Haridwar: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद प्रत्याशियों के चयन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने बढ़त लेते हुए जहां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने उम्मीदवारों पहली सूची जारी कर दी। वहीं भाजपा-कांग्रेस की सूची जारी होने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही। बसपा ने 27 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।

बीएसपी के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष शर्मा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। बीएसपी जिला अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने कहा शेष प्रत्याशियों के नाम भी जल्द घोषित कर दिए जाएंगे।