उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी आज से शुरू होगा। सुबह 11 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद अपराह्न तीन बजे विस अध्यक्ष अभिभाषण पाठ करेगी। Uttarakhand Budget Session संचालन के लिए तीन दिन का एजेंडा तय किया गया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। जबकि 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के लिए उनके पास विधायकों ने 521 सवाल भेजे हैं जबकि दो विधेयक भी प्राप्त हुए हैं। एक सवाल के जवाब में भूषण ने कहा कि सत्र की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि विधानसभा में कितना काम होना है और इस बात का निर्णय सरकार करती है।
इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक विधेयक पेश होंगे और इतने ही अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे। बजट का आकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने का अनुमान है। बजट सत्र पहली बार ई-नेवा (नेशनल ई विधान एप्लीकेशन) के अंतर्गत संचालित हो रहा है। सभामंडप में सभी मंत्री, विधायकों की टेबल पर टैब लगाए गए हैं। एजेंडा, प्रश्नोत्तर और बजट उन्हें इसमें उपलब्ध होगा। वहीं, विपक्ष ने भूकानून, मूल निवास, कानून-व्यवस्था, किसानों की अनदेखी जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की रणनीति बनाई है। इस बार बजट में विशेष रूप से बुनियादी ढांचे, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा, राज्य में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए नए वित्तीय प्रावधान किए जाने की भी उम्मीद है।