कल से शुरू होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र, 20 फरवरी को पेश होगा बजट; तैयारियां पूरी

Spread the love

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी यानी कल से शुरू होने जा रहा है। पहली बार पेपरलेस बजट पेश होगा। Uttarakhand Budget Session 2025 विधानसभा सत्र पहली बार ई-नेवा (नेशनल ई विधान एप्लिकेशन) के अंतर्गत भी संचालित हो रहा है। इसके साथ हीं सदन में अनुशासन बनाये रखने के लिए सभी के मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। आज देहरादून विधानसभा सभागार में कार्य मंत्रणा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कल से शुरू होने जा रहे हैं विधानसभा सत्र के बजट सत्र के बिजनेस के बारे में चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने सभी दलों के नेताओं से आगामी बजट सत्र में अपनी सौहार्दपूर्ण भूमिका को लेकर अपील की।

कार्यमंत्रणा की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया आज हुई कार्यमंत्रणा की बैठक मैं 20 फरवरी तक का बिजनेस तय किया गया है। उन्होंने बताया इस दौरान दो विधायक और तीन अध्यादेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान पास किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा बिजनेस मात्र इतना ही है लिहाजा सत्र को अभी केवल 20 फरवरी तक ही सुनिश्चित किया गया है। वहीं, उसके बाद आगे के बिजनेस के लिए दोबारा से कार्यमंत्रणा की बैठक की जाएगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि विधानमंडल दल की बैठक के लिए तैयारी की जा रही है। सभी विधायकों से निवेदन किया गया है कि वे विधानमंडल की बैठक में शामिल हो,विधानमंडल दल की बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी।