UKPSC Junior Assistant 2022: उत्तराखंड में 12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जूनियर असिस्टेंट के पद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Junior Assistant के कुल 445 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को UKPSC Recruitment ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा. इसमें आवेदन ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं।
यूकेपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर असिस्टेंट के पद आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर 2022 से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 20 नवंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
UKPSC Recruitment ऐसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर New Vacancy के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: इसके बाद UKPSC Uttarakhand 10+2 Junior Assistant Recruitment 2022 Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अब Apply Online के ऑप्शन पर जाएं।
- स्टेप 5: अगले पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- स्टेप 7: आवेदन फीस जमा करें।
- UKPSC Junior Assistant Recruitment 2022 यहां डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें।
भर्तियों के लिए जारी विज्ञापन में विभागवार पदों की संख्या के साथ ही अर्हता की भी जानकारी दी गई है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। अभी तक आयोग ने पुलिस आरक्षी, पटवारी लेखपाल, वन आरक्षी, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक की जो भर्ती जारी की है, उसमें आवेदन शुल्क का प्रावधान नहीं था, लेकिन इस भर्ती में उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। क्योंकि इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पहले आवेदन नहीं मांगे थे।
निर्धारित शुल्क
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 176.55 रुपये
- एससी, एसटी- 86.55 रुपये
- दिव्यांग- 26.55 रुपये
- अनाथ बच्चे- कोई शुल्क नहीं