बड़ा हादसा: यहाँ 26 जवानों को ले जा रही बस श्योक नदी में गिरी, 7 की मौत

Share

देश: लद्दाख में सेना की एक बस बड़े हादसे की शिकार हो गई। 26 जवानों को लेकर जा रही है एक बस नदी में गिर गई। इस दुर्घटना में सेना के 7 जवानों की मौत हो गई जबकि अन्य जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया था। सभी जवानों को हॉस्पिल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे 26 जवानों का एक दल बस में सवार होकर परतापुर स्थित ट्रांजित कैंप से आगे जा रहा था। हनीफ सेक्टर की ओर जा रही ट्रक जब थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर पहुंचा तो अचानक बस चालक से असंतुलित होकर सड़क से करीब 90 फीट नीचे श्योक नदी में फिसल कर गिर गई।

26 जवानों से भरी बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई। रेस्क्यू कर सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था। जवानों के इलाज के लिए लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया जिससे उन्हें बेहतर इलाज मुहैया करवाई जा सके। कर्नल एमरान मुसाबी ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से चंडीगढ़ भेज दिया गया। वहां सभी का उपचार अब सैन्य अस्पताल में चल रहा है। मृतक जवान और घायलों के नाम और पते की जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीँ इस इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।