पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के कारण इस बार चारधाम यात्रा पिछले साल के मुकाबले महंगी हो गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम ऋषिकेश डिपो ने बदरीनाथ और सोनप्रयाग (केदारनाथ) जाने के लिए बसों का किराया दोगुना कर दिया है। पहले बदरीनाथ का किराया 555 रुपये प्रति यात्री था। जिसके तहत दो बस सेवाएं प्रतिदिन संचालित हो रही थी। यात्रा काल को देखते हुए विशेष बस सेवा शुरू की गई है। जिसमें अब यह किराया 1100 रुपये प्रति यात्री हो जाएगा।
वहीं सोनप्रयाग के लिए पहले 400 रुपये प्रति यात्री किराया लिया जा रहा था। अब यह किराया 800 रुपये कर दिया गया है। बता दें, दोनों रूट पर यात्रियों की अत्यधिक मांग को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम प्रतिदिन 20 बस सेवाएं इन धामों के लिए संचालित कर रहा है। लेकिन ऋषिकेश से धामों के लिए सवारियां मिल जाती है पर वापसी में यात्री नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते इन दोनों रूट पर वापसी में सवारी ना मिलने के कारण होने वाले घाटे की भरपाई के लिए परिवहन निगम ने किराया वृद्धि का रास्ता चुना है।