बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत, 15 लोगों को बचाया गया

Spread the love

मध्यप्रदेश: बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच एक और हादसे की घटना एमपी के धार जिले से सामने आई है। यहां इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी के पुल से नीचे नर्मदा नदी में गिर गई। घटना खलघाट की है। बस में इंदौर-पुणे के कई लोग सवार थे। अब तक 13 लोगों के शव निकाल लिए गये हैं। राहत बचाव कार्य जारी है और 15 लोगों को बचा लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं और अब तक 15 लोगों को बचा लिया गया है। काफी संख्‍या में लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बस में 55 लोग सवार थे। दरअसल नर्मदा नदी में पानी का बहाव तेज था ऐसे में कुछ लोगों के डूबने की भी आशंका है। बचाये गए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बस ने खलघाट में 10 मिनट का ब्रेक लिया था। आगे बढ़ने पर गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के लिए रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गई। हालांकि बारिश की वजह से बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। इसमें इंदौर के सरवटे बस स्टैंड से 12 यात्री सवार हुए थे, इसके साथ ही 7 परिवार और 13 बच्चे होने की जानकारी सामने आ रही है।

पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने जताया दुख: मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।