Dehradun: शिमला बाइपास पर पलटी बस, हादसे में मासूम समेत दो की मौत..14 घायल

शिमला बाइपास पर तेज रफ्तार निजी बस लोडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस के नीचे दबने से एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए।

Share

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब देहरादून जिले से हादसे की खबर आ रही है। शिमला बाईपास स्थित सिंहनीवाला क्षेत्र में तेज रफ्तार बस और लोडर ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। Bus Accident In Dehradun हादसा इतना भीषण था कि बस दो बार पलटी और लोडर सड़क से नीचे जा गिरा। इस दुखद हादसे में एक मासूम और एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। बस चालक खालिद (पुत्र स्व0 इकबाल निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया। प्राइवेट बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर के लिए जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सिघंनीवाल के पास बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई। बस में कुछ स्कूली बच्चे भी थे। ये छात्र-छात्राएं अपने स्कूल बोक्सा इंटर कॉलेज की छुट्टी के बाद इस बस से अपने घर वापस जा रहे थे। दुर्घटना के समय ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और बस पलट गई।

देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि इस दुर्घटना में एक स्कूली बच्चे सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 14 अन्य यात्री घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। जिसके बाद एसएसपी ग्राफिक एरा अस्पताल भी पहुंचे और बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। घायलों में घायलों में से एक महिला शिल्पा को हल्की चोटें आई थीं। चोटों के प्राथमिक उपचार के बाद शिल्पा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बाकी 13 घायलों का ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार चल रहा है।