Uttarkashi Bus Accident: गंगोत्री धाम से लौट रही बस खाई में गिरी, 7 की मौत, 27 घायल

Share

उत्तरकाशी: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर रविवार को गुजरात के यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में कुल 35 यात्री सवार थे। 28 घायलों का रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। रविवार शाम 4:15 बजे गंगोत्री धाम के दर्शन कर उत्तरकाशी लौट रही गुजरात के भावनगर के यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में 7 लोगों के हताहत होने की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने किसी भी जानकारी के लिए 7500337269/1374-222722, 222426 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. घायलों में कुछ का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी व कुछ का जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बारे में एक घायल ने बताया कि एक मोड़ पर चालक, बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे 50 मीटर खाई में जा गिरी। वहीं, उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख जताया है। साथ ही मौके पर तेजी से राहत-बचाव कार्य संचलित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को घटना की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। उधर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने शासन से गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा देने की मांग की। खाई इतनी गहरी थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके अलावा रेस्क्यू टीम को भी लोगों को निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उत्तरकाशी पुलिस ने भी मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।