उत्तराखंड में जमीन खरीदना हुआ महंगा, देहरादून में मकान और जमीन कितनी महंगी

Share

उत्तराखंड में जमीनों के नए सर्किल रेट जारी कर दिए गए हैं। जिससे जमीन और मकान खरीदना महंगा हो जाएगा। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को नए सर्किल रेट लागूम करने का आदेश दिया है। Land Prices Increased Dehradun वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में जमीनों के वर्तमान सर्किल रेट में 8 से 22 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। करीब दो साल बाद सर्किट रेट चेंज किया गया है। इससे पहले साल 2023 में सर्किल रेट बदले गए थे। प्रदेश में दो साल बाद एक बार फिर जमीनों के सर्किल रेट की दरों को संशोधित किया गया है। इससे पहले साल 2023 में सर्किल रेट बढ़ाए गए थे। वहीं अब एक बार फिर जमीनों के सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है।

बता दें कि देहरादून समेत कई जगहों पर लोगों का जमीन खरीदने को लेकर ज्यादा इंट्रेस्ट रहता है। ऐसे में अब मकान और जमीन खरीदने वालों को जेबें ज्यादा ढ़ीली करनी होंगी। देहरादून के सबसे पॉश इलाके राजपुर रोड पर 50 मीटर के सर्किल रेटों में 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि 50 से 350 मीटर के बीच की जमीनों के सर्किल रेट 20 फीसदी तक बढ़े हैं। राजपुर रोड घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक 50 मीटर की संपत्तियों के लिए 62 हजार रेट था अब इसे बढ़कर 68 हजार कर दिया गया है। इस इलाके में 50 से 350 मीटर के बीच की आवासीय जमीनों के लिए ₹50 हजार था इसमें 10 फीसदी बढ़कर 55 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर कर दिया गया है। बहुमंजिलिया आवासीय भवन में फ्लैट के सर्किल रेट 76 हजार से बढ़कर 82 हजार रुपए हो गए हैं। इसी तरह दुकान और रेस्टोरेंट के लिए 1.65 लाख से बढ़कर 1.75 लाख प्रति वर्ग मीटर कर दिए।