मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 12 फरवरी को कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। Uttarakhand Cabinet Meeting आगामी विधानसभा बजट सत्र से पहले होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि तमाम विभागों की नियमावलियों पर कैबिनेट की मुहर लगने के साथ ही संशोधित भू-कानून पर भी मंत्रिमंडल मुहर लगा सकता है। इस बैठक में सशक्त भू-कानून को लेकर प्रस्तावित विधेयक पर भी चर्चा हो सकती है। सीएम एलान कर चुके हैं कि बजट सत्र में सशक्त भू-कानून लाया जाएगा। भू-कानून को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति भी कसरत कर चुकी है। राजस्व विभाग भू-कानून में संशोधन को लेकर विधेयक तैयार करेगा, जिसे अनुमोदन के लिए कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। इसके अलावा बैठक में वित्त, वन, लोक निर्माण, सिंचाई, कार्मिक से जुड़े अलग-अलग विषयों पर भी प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए जा सकते हैं।