उत्तराखंड: खटीमा में शारदा नदी में गिरी कार! तीन बच्चों सहित पांच की मौत

Share

खटीमा में गुरुवार की देर रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गत देर रात एक कार बेकाबू होकर शारदा नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, 03 मासूम बच्चे और कार चला रहे उसके भाई शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के लोहियाहेड पावर हाऊस में कार्यरत द्रौपदी गत दिवस बृहस्पतिवार को अपने मायके चकरपुर से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी कार खटीमा के पास अनियंत्रित होकर शारदा नदी में जा गिरी। कार में चालक के अलावा उसकी अपनी बेटी और भाई के दो बच्चे सवार थे। इस हादसे में द्रौपदी, उसके भाई कार चालक मोहन सिंह धामी उम्र 40 साल निवासी नगला तराई, महिला की 03 साल की बेटी ज्योति, भतीजी दीपिका उम्र 7 साल और भतीजा सोनू उम्र 12 साल की मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात नदी से कार निकाल कर शवों को बाहर निकाला गया। पांचों शवों के आज पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि मृतका महिला द्रौपदी लोहियाहेड पावर हाउस में अपने पति की मौत के बाद नौकरी पर लगी थी। महिला का मायका अंजनिया चकरपुर के पास है। बताया जा रहा है कि यह परिवार एक विवाह समारोह से लौट रहा था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।