उत्तराखंड: मातम में बदली चार गांवों में होली की रौनक, ब्रेक फेल होने पर खाई में गिरी कार..तीन की मौत

Share

Champawat Road Accident: पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय तेज रफ्तार और थोड़ी सी भी असावधानी जान पर भारी पड़ती है। बीते 5-6 सालों में पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति पहले से काफी सुधरी है। ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ी है, लेकिन हादसे नहीं रुक रहे हैं। ऐसे ही एक दुर्घटना की खबर चंपावत से आ रही है। जहां अमोड़ी क्षेत्र में दुधौरी के पास अमोड़ी से खटोली की ओर जा रही एक ऑल्टो कार अचानक नियंत्रण बिगड़ने से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दो कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीण होली की खुशियों की व्यस्‍त थे। इन दिनों दिनभर खड़ी होली का गायन और रात को बैठकी होली हो रही थी। होली से पहले हादसे से सभी गमजदा हैं। सड़क हादसे से तल्ली खटोली, कांडा डोला, लड़ाबोरा व पचनई गांव में दुख का माहौल है। ग्रामीण घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायलों व मृतकों के शवों को खाई से निकालने में मदद की। घटनास्थल पर सड़क चढ़ाई लिए हुए है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने एक घायल के हवाले से बताया कि चढ़ाई में चढ़ते समय कार अचानक बंद हो गई और पीछे की ओर आने लगी। चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। चालक कुछ कर पाता, तब तक वाहन गहरी खाई में समा गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सड़क हादसे में हुए तीन लोगों की मौत पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने ट्वीट किया कि चंपावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। भगवान दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।