रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, चालक घायल

Share

Rishikesh Badrinath Highway Car Accident News: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांकरा और सिरोबगड़ के बीच एक कार खाई में गिर गई है। जिससे हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि चालक बेहोश हो गया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि वाहन हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों महिलाएं हैं. वाहन चालक बेहोश है, जिससे उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर हैं। मृतक की महिला की पहचान मीनाक्षी उम्र 45 साल और कमला देवी उम्र 60 साल के रूप में हुई है। कमला सेवानिवृत प्रधानाचार्य थी।

बता दें कि इससे पहले पिथौरागढ़ जिले में पांच घंटे के अंदर यहां दो वाहन खाई में गिर गए हैं। इन हादसों में 3 लोगों की जान चली गई है। हादसे उसी जगह हुए हैं, जहां 6 दिन पहले एक कार खाई में गिरी थी और 10 लोगों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि देर रात होकरा में पिकअप वाहन खाई में गिर गया। उसके बारे में अभी ज्यादा पता भी नहीं चला था कि सुबह अल्टो कार खाई में गिर गई। जिससे पिकअप के चालक की हादसे में मौत हो गई है। नेशनल हाइवे 58 पर घसिया महादेव के समीप दर्दनाक हादसा हो गया। यहां स्कूटी सवारों को बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। स्कूटी में पीछे बेठा युवक गाड़ी के नीचे आ गया। उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बोलेरो के डाइवर को मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करा रही है।