हरियाणा के पर्यटकों की कार खिचड़ी नदी में फंसी, आफत में आई जान

Share

रामनगर के खिचड़ी नदी बरसात के दिनों में बेहद उफान पर रहती है। ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार चेतावनी जारी की जाती है कि लोग नदियों और बरसाती नालों के पास न जाएं, लेकिन इसके बावजूद पर्यटक लापरवाही बरतते हैं। Haryana Tourist Car In River इस बीच बुधवार दोपहर में हुई बारिश से खिचड़ी नदी उफान पर आ गई। ग्रामीण विनोद बधानी ने बताया कि क्यारी स्थित एक रिजॉर्ट में जाने के लिए पर्यटकों ने पानी का जलस्तर देखे बिना कार नदी में उतार दी। नदी के बीच पहुंचते ही स्कॉर्पियो पानी के बहाव में बहने लगी। स्थानीय ग्रामीणों ने लोगों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में खिचड़ी नदी का जलस्तर काफी खतरनाक हो जाता है। बावजूद इसके पर्यटक बिना सोचे-समझे अपनी गाड़ियों को नदी में उतार देते हैं। पर्यटकों की गाड़ी पानी में डूबने लगी और गाड़ी का इंजन बंद हो गया। तभी कार में बैठे युवक घबरा गए और चीखने लगे। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई और ट्रैक्टर और डंडों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।